शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

‘मत थको विहग’ का लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित


-लाल बिहारी लाल/नई दिल्ली। पटना बिश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापिका श्रीमती आशा सहाय की  नवीनतम काब्यकृति ‘मत थको विहग’ विमोचन–समारोह हिन्दी भवन, दिल्ली में  मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य लेखिका व आथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ–  सरोजनी प्रीतम ,विशिष्ट अतिथि डॉ. राम प्रकाश शर्मा एवं आयकर उपायुक्त श्री उमाशंकर ध्यानी तथा वरिष्ठ–साहित्यकार डॉ. राहुल, इस समारोह की अध्यक्षा  श्रीमती कविता मल्होत्रा तथा प्रकाशक मनमोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस कृति को अनुराधा प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस  अवसर पर प्रकाशक श्री मनमोहन शर्मा ‘शरण’ ने लेखिका श्रीमती आशा सहाय को  बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लेखिका का नाम आशा और पुस्तक के  शीर्षक में भी ‘आशा’ ही है । ‘मत थको विहग’ एक संदेश है, जीवन रुपी  अनुभव का और निष्कर्ष दिखाई देता है । उन्होंने पुस्तक की भूमिका पर प्रकाश  डालते हुए बताया कि इस काब्य-कृति में 80 कविताएँ हैं जिनमें तीन उपखण्डों –  चिन्तन में 37, प्रकृति में 28 और विवधा खण्ड में 15 यानी कुल 80 कविताएं  संग्रहीत हैं । जिसमें वंदना, जीवन संदेश, अध्यात्म, राष्ट्रीय चिंतन, आत्म पुकार, सुख–दुःख, जीवन यात्रा, कृषक की महान गाथा एवं वेदना, प्रकृति प्रेम परक  कविताएँ शामिल हैं। 

इस अवसर पर दिल्ली के दूर–सुदूर क्षेत्रों से पधारें साहित्यकारों ने सरस काव्य– पाठ का आयोजन भी किया गया उनमें सर्व श्री लाल बिहारी लाल, वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम गुप्ता, आशुतोष दिवेदी, शिव प्रभाकर ओझा, यशपाल सिंह  ‘यश’, नरेश मलिक, वसुधा कनुप्रिया आदि इन सभी कवियों को अनुराधा प्रकाशन की ओऱ से श्रेष्ठ साहित्यकार सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रियंका ने किया । अन्त में मनमोहन शर्मा ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें