रविवार, 22 जनवरी 2017

अंबेडकरनगर जिले की पांचो वि.स. सीटों पर भाजपा ने किए प्रत्याशी घोषित

अकबरपुर से चन्द्र प्रकाश, कटेहरी से अवधेश, टाण्डा से संजू, आलापुर से अनीता और जलालपुर से राजेश पर लगाया दाव







 अंबेडकरनगर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के अलग अलग कार्यो से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर आज अपने पत्ते खोल दिये। इसी के साथ प्रत्याशियों को लेकर एक लम्बें समय से कायम असंजमस के बादल पूरी तरह छट गये। इसी के साथ जिस खेमे के लोगों को टिकट नहीं मिला उनमें आंतरिक मायूसी भी दिखी और जिस खेमे के उम्मीदवार को दाव पर लगाया गया वहां खुशी का माहौल दिखा। ऐसा तब है जब बसपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसी के बाद से अब जिले का चुनावी पारा धीरे धीरे चढने लगेगा। 

 रविवार देर शाम पार्टी नेतृत्व द्वारा जारी किये गये 155 प्रत्याशियों की सूची में जिले की सभी पांच विधानसभा सीटे शामिल है। जिनमें अकबरपुर से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा को मैदान में उतारा गया है। हालांकि शुरूआती दिनों में इनकी दावेदारी को तमाम तरह से चुनौती देने की भी कोशिश की गयी थी और अन्य डेढ दर्जन उम्मीदवारों ने अपने लिए एडी चोटी का बल लगा दिया था लेकिन आज पार्टी ने चन्द्र प्रकाश वर्मा पर अपना भरोसा जताया। कमोवेश यहीं हालत टाण्डा विधानसभा क्षेत्र की भी है। जहां से हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रहें दिवंगत राम बाबू गुप्ता की पत्नी संजू देवी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। यहां कई दिग्गजों सहित कुल 14 लोगों ने दाबेदारी की थी। कोई दाबेदार फिलहाल किसी से कम नहीं था। लेकिन संजू के सहारे भाजपा ने यहां से चुनावी बैतरणी पार करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में आलापुर से भाजपा लहर में विधायक चुने गये त्रिवेणी राम की पुत्र बधू अनीता कमल को भाजपा ने मैदान में उतारा है। यहां भी करीब दर्जन भर लोग उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल थे। रही बात जलालपुर की तो यहां से दल बदलने में माहिर माने गये विधायक शेर बहादुर सिंह के जेष्ठ पुत्र डा0 राजेश ंिसह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है जो अभी हाल ही में सपा छोड कर भाजपा में शामिल हुए थे। सर्वाधिक चर्चा कटेहरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर थी जहां कई दिग्गजों के अरमानों को ध्वस्त करते हुए पार्टी नेतृत्व ने एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जिसे लोग अवधेश द्विवेदी के नाम से जानते है। फिलहाल पांचो विधानसभा सीटों पर भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये जाने के बाद जिले की चुनावी चर्चा कुछ ज्यादा ही बढ गयी है। क्योंकि बसपा और सपा ने पहले से ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था।
 www.rainbownews.in

अंबेडकरनगर जिले की पांचो वि.स. सीटों पर भाजपा ने किए प्रत्याशी घोषित 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें