शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्वसंध्या पर बनाई विवेकानंद की छवि चित्र


यह स्वामी विवेकाननद जी का जन्मदिवस ही है जिसे हम सब “युवा दिवस” के रूप में मनाते है ।  १२ जनवरी का यह विशेष दिन हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है । विशेषकर युवओं में इसे लेकर बहुत उत्साह देखने को मिलता है, और भला हो भी क्यों नहीं, यह उन्ही के नाम से तो इतना सफल हो सका है । स्वामी विवेकानंद के उन्ही सिद्धांतों और उपदेशों पर बुधवार को जिले के सुलेमपुर परसावां स्थित रामलाल आदर्श इंटर कॉलेज में चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद जी के एक संत जीवन की पूरी झाँकी को चित्र के रूप में बनाई । इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को दिनचर्या में ग्रहण कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।


राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्वसंध्या के उपलक्ष्य पर चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन शैली के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से बड़े आकार में स्वामी विवेकानन्द जी पाट्रेट चित्र को बनाकर उनके विचारों और आदर्शो को जीवांत बना दिया । राजकपूर चितेरा द्वारा बनाई स्वामी जी की चित्र में विवेकानंद का दर्शन और उनके आदर्श, शिक्षा, लक्ष्य, चरित्र व परिपक्वता आदि विषयों का भाव जागृत हो रही थी । रंगों में राष्ट्र के लिए बलिदान की भाव दिख रही थी । इस अवसर पर कलाकार राजकपूर चितेरा का कहना था कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान इंसान थे जो हमेशा देश की ऐतिहासिक परंपरा को बनाने और नेतृत्व करने के लिये युवा शक्ति पर विश्वास करते थे और मानते थे कि विकसित होने के लिये देश के द्वारा कुछ उन्नति की जरुरत है।

कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के संचालक महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और आने वाला कल युवाओं से ही है । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्याद युवाओं की संख्या है, भारत को विकासशील से विकसित बनाने में युवाओं को ही निर्णायक भूमिका निभानी है । स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। कवि अजय कुमार चौबे  ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाने बात कही । इस अवसर पर छात्र व छात्राओं सहित समस्त अध्यापकगण माजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें